आग लगने से 50 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख का सामान जला

कांडी-थाना क्षेत्र के चटनियाँ गांव निवासी बटोही साह के किराना दुकान सह सीएचपी व खलिहान मेया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:15 PM (IST)
आग लगने से 50 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख का सामान जला
आग लगने से 50 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख का सामान जला

कांडी: थाना क्षेत्र के चटनियां गांव निवासी बटोही साह के किराना दुकान सह सीएसपी व खलिहान में आग लगने से 50 हजार नगदी सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। घटना मंगलवार की देर शाम सात बजे की बताई जा रही है। आग कैसे लगी पीड़ित परिवार बताने में असमर्थ है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह खुलासा हो सकेगा की आग लगने का कारण क्या रहा। इस अगलगी की घटना में बटोही साह द्वारा दुकान में रखा 50 हजार 5 सौ रुपये नगद सहित सोलरप्लेट, बैट्री, लैपटॉप, प्रिटर, किराना दुकान का सामान तथा खलिहान में रखे धान का बोझा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। बटोही साह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम में दुकान बंद कर बगल में स्थित अपने घर में एक गए थे। गांव के लोगों ने अचानक दुकान से धुंआ व आग की लपटें निकलते देख हल्ला किया तब पूरा परिवार दुकान की तरफ दौड़े। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक नगदी समेत सारा सामान जल चुका था। इधर दुकान से उठी चिगारी ने बगल के खलिहान को भी अपने चपेट में ले लिया। जिस कारण वहां रखे धान के सैकड़ों बोझा जल गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत स्वयं सेवक सतेंद्र कुमार ने घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया। वहीं थाना प्रभारी सौकत खान ने भी थाना से पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजकर इसकी जानकारी हासिल की।

chat bot
आपका साथी