कटक से आए चिकित्सकों ने की आंखों की जांच

लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा नवंबर महीने में 535 मरीजों का निश्शुल्क मोतियाबिद ऑपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपन कराया गया था। उन सभी मरीजों की आंखों की जांच 10 एवं 11 दिसंबर को सदर अस्पताल परिसर के रेड़क्रोस भवन में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:10 PM (IST)
कटक से आए चिकित्सकों ने की आंखों की जांच
कटक से आए चिकित्सकों ने की आंखों की जांच

गढ़वा: लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा नवंबर महीने में 535 मरीजों का निश्शुल्क मोतियाबिद ऑपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपन कराया गया था। उन सभी मरीजों की आंखों की जांच 10 एवं 11 दिसंबर को सदर अस्पताल परिसर के रेड़क्रोस भवन में किया गया। आंख जांच के बाद सभी मरीजों 4 एवं 5 जनवरी को लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा निश्शुल्क चश्मा दिया जाएगा। जेपीएम आंख अस्पताल कटक उड़ीसा से आए नेत्ररोग चिकित्सकों की टोली द्वारा दो दिवसीय आंख जांच शिविर में मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें उनकी आंखों की रौशनी के अनुरूप पावर का चश्मा लगाने को कहा है। आंखों में रौशनी लौटने की मरीजों एवं उनके परिजनों में खुशी देखते ही बन रही थी। इस मौके पर लायंस विशाल के अध्यक्ष शिवाजी श्रीवास्तव, लायंस पदाधिकारी डॉ आरएनएस दिवाकर, डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, डॉ यू एन बर्णवाल, ब्रजमोहन प्रसाद, नंदलाल प्रसाद गुप्ता, क्लब के पीआरओ शौकत खान एवं कटक की मेडिकल टीम के कई सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी