स्वयं सहायता समूहों का खाता खोलने का दिया निर्देश

-लंबित मामलों का जल्द निष्पादन का दिया निर्देश फोटो- जीएआरपी- 24- बैहाल में आवास निर्माण पूरा होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:00 PM (IST)
स्वयं सहायता समूहों का खाता खोलने का दिया निर्देश
स्वयं सहायता समूहों का खाता खोलने का दिया निर्देश

गढ़वा : उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को बैंक अधिकारी, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने विभिन्न बैंकों को स्वयं सहायता समूह से संबंधित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वयं सहायता समूह से संबंधित बचत खाता को खोलने को कहा। डीडीसी ने सभी प्रकार के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। ताकि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में एलडीएम, जेएसएलपीएस से जुड़े कर्मी व स्वयं सहायता समूह के कर्मी उपस्थित थे। इसके अलावा डीडीसी ने समाहरणालय के सभागार में बैठक आहूत कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने विस्तृत रूप से पीएम आवास के निर्माण की जानकारी दी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उप विकास आयुक्त ने 15 जनवरी तक सभी लंबित पीएम आवास का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बरडीहा, धुरकी, सगमा, बड़गढ़ व रमना प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित पीएम आवास निर्माण में तेजी लाते हुए कार्य को पूरा कराने को कहा गया है। निर्धारित तिथि पर हर हाल में आवास निर्माण पूरा होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी