हाथियों के झुंड ने बागवानी किया तहस-नहस

रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव के तिलैयासिला टोला में मृत हाथी के साथियों का उत्पात जारी है। शनिवार की रात्रि आधा दर्जन की संख्या में आए हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर प्रकाश तिर्की के घर के बगल में स्थित बागवानी में लगे केला के पौधा एवं अन्य पौधे को उखाड़ फेंका साथ ही बागवानी के बीच में बनाए गए उसके आरामगाह को भी क्षतिग्रस्त कर दिया इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि पिछले गुरुवार की रात्रि नया टोला में इन्हीं हाथियों के दल के एक साथी की बिजली के करंट से मौत हो गई थी उसके बाद से हाथियों का दल काफी गुस्से में है भुक्तभोगी प्रकाश तिर्की ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे आधा दर्जन की संख्या में आए हाथियों के दल ने बागवानी में लगे केला के पौधा के अलावा अन्य पौधों को बर्बाद कर दिया बाद में काफी हिम्मत जुटा कर किसी तरह टॉर्च व आग जलाकर हाथियों को भगाया गया है मगर वे सभी पुन कभी भी आ सकते हैं जिससे जान-माल का हमेशा भय बना रहता है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:17 AM (IST)
हाथियों के झुंड ने बागवानी किया तहस-नहस
हाथियों के झुंड ने बागवानी किया तहस-नहस

रंका: थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के तिलैयासिला टोला में मृत हाथी के साथियों का उत्पात जारी है। शनिवार की रात आधा दर्जन की संख्या में आए हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर प्रकाश तिर्की के घर के बगल में स्थित बागवानी में लगे केला के पौधा एवं अन्य पौधे को उखाड़ फेंका। साथ ही बागवानी के बीच में बनाए गए उसके आरामगाह को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले गुरुवार की रात नया टोला में इन्हीं हाथियों के दल के एक साथी की बिजली के करंट से मौत हो गई थी। उसके बाद से हाथियों का दल काफी गुस्से में है। भुक्तभोगी प्रकाश तिर्की ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे आधा दर्जन की संख्या में आए हाथियों के दल ने बागवानी में लगे केला के पौधा के अलावा अन्य पौधों को बर्बाद कर दिया। बाद में काफी हिम्मत जुटा कर किसी तरह टॉर्च  व आग जलाकर हाथियों को गांव से भगाया गया है। ग्रामीणों को डर है कि हाथी का झुंड फिर कभी गांव में आ सकता है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी