एसडीपीओ ने कस्तूरबा के छात्राओं को पढ़ाया

खरौंधी- शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रामजी मअजित कुमार।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:18 AM (IST)
एसडीपीओ ने कस्तूरबा के छात्राओं को पढ़ाया
एसडीपीओ ने कस्तूरबा के छात्राओं को पढ़ाया

खरौंधी: श्रीबंशीधर नगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार तथा सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो ने खरौंधी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर सुरक्षा के संबंधित जायजा लिया। वहीं सिसरी में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। एसडीपीओ अजीत कुमार ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डेन किरण कच्छप से सुरक्षा के संबंधित जानकारी हासिल की। वार्डन से पूछताछ किया कि प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान विद्यालय में रहते हैं या नहीं। वार्डेन ने बताया कि सुरक्षा से संबंधित जो भी कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं वह सभी नियमित समय से कार्य करते हैं। साथ ही सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं। इसके बाद अजीत कुमार दसवीं क्लास में पहुंच कर छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को विज्ञान, गणित एवं हिदी विषय भी पढ़ाया। वह तकरीबन आधे घंटे तक छात्राओं को पढ़ाया। अजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय की सुरक्षा एवं साफ सफाई की सु²ढ़ व्यवस्था है। इन्होंने विद्यालय के चार दिवारी के छोटा होने पर चिता जताई। उन्होंने चार दिवारी को उसे और ऊंचा करने की जरूरत बताई। इस मौके पर खरौंधी थाना प्रभारी अक्षय कुमार सिंह, लक्ष्मी देवी, सोनम कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी