केसीसी के लंबित आवेदन को 31 तक निपटाने का निर्देश

बड़गड़ - स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिती की बैठक आयोजित कि गयी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:55 PM (IST)
केसीसी के लंबित आवेदन को 31  तक निपटाने का निर्देश
केसीसी के लंबित आवेदन को 31 तक निपटाने का निर्देश

बड़गड़: प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एलडीएम इंदुभुषण लाल ने की। इस मौके पर एफएलसी आरएन पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर बताया गया की जेआरजीबी की शाखा में अभी तक केसीसी के कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से मात्र छह लोगों का ही केसीसी लोन स्वीकृत किया गया है। एलडीएम ने शाखा प्रबंधक संदीप उरांव को निर्देश दिया की 31 दिसंबर तक केसीसी के लंबित सभी आवेदनों का हरहाल में निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ ही बैंक के हठी बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। इन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह में अगर किसी का पति डिफाल्टर हो तो ऐसे महिलाओं को समूह से अलग करने की कार्रवाई करें। बैठक में जेएस लपीएस के बीपीएम विधुशेखर झा, बीटीएम पंकज शुक्ला, प्रधान सहायक विरेंद्र मांझी सीएसपी के रोहित दास समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी