चना एवं सरसो बीज का वितरण

रमना -बिशुनपुरा पुरानी प्रखंड कार्यालय के समीप गुरुवार को बिशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत के सभी गांवो के लगभग एक सौ किसानों के बीच चना एवं सरसो बीज का वितरण किया गया7 चना एवं सरसों बीज का वितरण लक्षमन रजवार हरिहर यादव छकौड़ी ठाकुर तु बार अंसारी अहमद मियां अलमुदिन मियां बृज देव् रजवार इस्लामुदिन्न अंसारी सहित कई किसानों को दिया गया7इस मौके पर बिशुनपुरा प्रखंड के बी 0 टी 0 एम राकेश रजक किसान मित्र उमेश ठाकुर पूर्ब सांसद प्रतिनिधि अवध बिहारी। गुप्ता जिला परिषद सदस्य पति एनुल अंसारी पतिहारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मजहर हुसैन आदी उपस्थित थे7

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:21 AM (IST)
चना एवं सरसो बीज का वितरण
चना एवं सरसो बीज का वितरण

रमना: विशुनपुरा पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप गुरुवार को विशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी पंचायत के सभी गांवों के करीब सौ किसानों के बीच चना एवं सरसो बीज का वितरण किया गया। चना एवं सरसों बीज का वितरण लक्ष्मण रजवार, हरिहर यादव, छकौड़ी ठाकुर, तुबार अंसारी, अहमद मियां, अलमुदीन मियां, ब्रजदेव रजवार, इस्लामुदीन अंसारी सहित कई किसानों के बीच बीज उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर प्रखंड के बीटीएम राकेश रजक, किसान मित्र उमेश ठाकुर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवध बिहारी गुप्ता, जिला परिषद सदस्य  पति एनुल अंसारी, पतिहारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मजहर हुसैन समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी