48 चौखट लदा मैजिक वाहन जब्त, चालक फरार

संवाद सुत्र भंडरिया-रमकण्डा मुख्य मार्ग के तिलैयाटॉड से भंडरिया वन विभाग के वनरक्षियो ने रविवार के अहले सुबह सखुआ के 4

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:42 PM (IST)
48 चौखट लदा मैजिक वाहन जब्त, चालक फरार
48 चौखट लदा मैजिक वाहन जब्त, चालक फरार

भंडरिया: भंडरिया-रमकंडा मुख्य मार्ग के तिलैयाटांड से वन कर्मियों ने रविवार के अहले सुबह  सखुआ के 48 चौखट लदे जेएच 03ई- 9407 नंबर का एक  मैजिक वाहन को जब्त किया। चौखट का  अनुमानित कीमत सवा लाख रुपये बताया जा रहा है। वनपाल रामधनी प्रजापति ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की भंडरिया के जंगलों से सखुआ पेड के चिरान व चौखट एक मैजिक वाहन पर लाद कर बिक्री के लिए अन्य शहरों में ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के  आधार पर रविवार के अहले सुबह वनरक्षियों द्वारा तिलैयाटांड के पास छापेमारी अभियान चलाकर सखुआ के 48 चौखट को एक मैजिक वाहन सहित जब्त किया गया। इन्होंने कहा कि वनरक्षियों को देखते ही वाहन चालक वाहन सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि लकड़ी किसका है तथा इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है। छापेमारी अभियान में  वनरक्षी कमलेश कुमार, तुषार कुमार, आनंद कुमार सिंह, विपिन बिहारी, उपेन्द्र कुमार, गौतम टोप्पो, ललन कुमार समेत कई वनकर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी