पेट्रोल पंप पर खुला प्रदूषण जांच केंद्र

जगदीश फ्यूल पेट्रोल पंप पर खुला प्रदूषण जांच केंद्र फोटो जगदीश फ्यूल पर खुला प्रदूषण जांच केंद्र श्री बंशीधर नगर- भवनाथपुर मार्ग में अवस्थित जगदीश फ्यूल पेट्रोल पंप पर रविवार को प्रदूषण जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। परिवहन विभाग के निर्देश पर पेट्रोल पंप में प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है। मामले की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के प्रबंधक रामकेश चंद्रवंशी ने बताया कि परिवहन विभाग के निर्देश पर प्रदूषण जांच केंद्र का शुरुआत किया गया है। विभाग द्वारा प्रदूषण जांच के लिए राशि भी निर्धारित की गई है। परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दर के अनुसार दुपहिया वाहन के लिए 50 रुपये तीन पहिया वाहन के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:06 PM (IST)
पेट्रोल पंप पर खुला प्रदूषण जांच केंद्र
पेट्रोल पंप पर खुला प्रदूषण जांच केंद्र

श्री बंशीधर नगर: भवनाथपुर मार्ग पर स्थित जगदीश फ्यूल पेट्रोल पंप पर रविवार को प्रदूषण जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। परिवहन विभाग के निर्देश पर पेट्रोल पंप में प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है। यह जानकारी पंप के प्रबंधक रामकेश चंद्रवंशी ने दी। बताया कि विभाग द्वारा प्रदूषण जांच के लिए राशि भी निर्धारित की गई है। परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दर के अनुसार दुपहिया वाहन के लिए 50 रुपये, तीन पहिया वाहन के लिए 80 रुपये, चार पहिया वाहन के लिए 120 रुपये, मध्यम वाहन के लिए 200 रुपये तथा भारी वाहन के लिए 300 रुपये शुल्क रखा गया है। तत्काल दो पहिया वाहन की प्रदूषण जांच प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही अन्य बड़े वाहनों की भी प्रदूषण जांच प्रारंभ की जाएगी। मौके पर पेट्रोल पंप कर्मी रवि कुमार, विनोद तिवारी, प्रदीप चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी