नए मतदाताओं का सूची में जोड़ा गया नाम

डोर टू डोर बीएलओ जोड़ रहे हैं नाम फोटो सहिजना वार्ड नंबर 14 में नए मतदाताओं का नाम जोड़ते बीएलओ सुनील कुमार संवाद सहयोगी गढ़वा विधानसभा चुनाव से पूर्व वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है। रविवार को बीएलओ सुनील कुमार ने वार्ड नंबर 14 में घर घर जाकर वैसे मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ सका है वैसे लोगों के नाम जोड़ने के साथ-साथ जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:59 PM (IST)
नए मतदाताओं का सूची में जोड़ा गया नाम
नए मतदाताओं का सूची में जोड़ा गया नाम

गढ़वा: विधानसभा चुनाव से पूर्व वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है। रविवार को बीएलओ सुनील कुमार ने वार्ड नंबर 14 में घर-घर जाकर वैसे मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ सका है, वैसे लोगों के नाम जोड़ा गया। साथ ही जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष हो चुका है उनका भी नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन लेकर नाम जोड़ने का काम कर रहे हैं। सुनील कुमार ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 12 अक्टूबर से पहले जिन लोगों ने नाम दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है। छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने का काम चल रहा है उन्होंने बताया कि रविवार को 40 नए आवेदन  नाम जोड़ने के लिए लिया गया है। सभी लोगों का पांडुलिपि तैयार कर नाम दर्ज करने का प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। नाम दर्ज करने पहुंचे सुनील पाल ने बताया कि अब तक उसका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी