उज्ज्वला दीदी को मिला गैस कनेक्शन दिलाने का टास्क

केतार - प्रखंड कार्यालय के सभागार में उज्वला दीदी का एक दिवसीय प्रतिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रतिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ सिदार्थ शंकर यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शत प्रतिशत उज्वला योजना के तहत लाभ दिलाना है इसके लिए प्रत्येक गाँवों में उज्वला दीदी का चयन किया गया है जो उज्वला योजना से बंचित लाभुक है उनको हर हाल में उज्वला योजना का लाभ दिलाना है। उज्वला दीदी सुनीता देवी ने कहा कि उज्वला दीदी अपने अपने पोषक झेत्रो में वंचित लाभुकों को चयन कर लाभुक से ईशन कार्डआधार कार्डपासबुकपहचान पत्र इकत्रित क्र गैस एजेंशी को जमा करेंगे इसके पश्चात उन्हें योजना का लाभ दिलाया जायेगा। वही गैस का रख रखाव उपयोग करनेआग लगने पर बुझाने का प्रयास आदि के बारे में बताया। इस मौके पर 20सूत्री अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंहगैस एजेंशी प्रोप्राइटर अंगद कुमार बिपिन कुमार गुप्ता सोनी सिंहसंगीत देवीसुनीता देवी प्रभा देवीमाया देवी सभ्य देवी उपस्तिथ थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 04:58 PM (IST)
उज्ज्वला दीदी को मिला गैस कनेक्शन दिलाने का टास्क
उज्ज्वला दीदी को मिला गैस कनेक्शन दिलाने का टास्क

केतार: प्रखंड कार्यालय के सभागार में उज्ज्वला दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शत प्रतिशत घरों की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत लाभ दिलाना है। इसके लिए प्रत्येक गांवों में उज्ज्वला दीदी का चयन किया गया है। योजना से वंचित रह गये लोगों को उज्ज्वला दीदी के माध्यम से लाभान्वित किए जाने की योजना है। उज्ज्वला दीदी सुनीता देवी ने कहा कि सभी दीदी अपने अपने पोषक क्षेत्रों में वंचित लाभुकों को चयन कर लाभुक से राशन कार्ड, आधार  कार्ड, पासबुक, पहचान पत्र एकत्र कर गैस एजेंसी में जमा करेंगी। इसके पश्चात लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान गैस के रख-रखाव, इसका उपयोग करने, आग लगने पर उस पर नियंत्रण पाने आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर अंगद कुमार, विपिन कुमार गुप्ता, सोनी सिंह, संगीता देवी, सुनीता देवी, प्रभा देवी, माया देवी समेत बड़ी संख्या में उज्ज्वला दीदी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी