बीडीओ ने जांच में पाई आवास आवंटन में गड़बड़ी

संवाद सूत्र हरिहरपुर(गढ़वा) कांडी प्रखंड के चौबे मझिगावां गांव में सत्र 2016-17 में प्रधा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:40 PM (IST)
बीडीओ ने जांच में पाई आवास आवंटन में गड़बड़ी
बीडीओ ने जांच में पाई आवास आवंटन में गड़बड़ी

संवाद सूत्र, हरिहरपुर(गढ़वा) : कांडी प्रखंड के चौबे मझिगावां गांव में सत्र 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करने की खबर को दैनिक जागरण के तीन सितंबर के अंक में पीएम आवास आवंटन में हुई गड़बड़ी शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इस गड़बड़ी के संज्ञान में आने के बाद रविवार को बीडीओ मनोज कुमार तिवारी बेघर हुई कलावती देवी के वर्तमान झोपड़ी आश्रम आवासीय विद्यालय के पीछे स्थल पर जांच हेतु पहुंचे। उन्होंने इस मामले में महिला से पूछताछ की। इस दौरान पाया गया कि कलावती कुंवर पति सुकन रजवार का पंजीयन संख्या जेएच1143933 जो कि पंचायत के आवास योजना की स्वीकृत सूची में नाम दर्ज था। यह स्वीकृत सूची 2016-17 में भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी की गई थी। क्योंकि वर्तमान में मझिगावां पंचायत उस वक्त भवनाथपुर प्रखंड में पहले से ही शामिल था। मझिगावां निवासी सुकन रजवार के प्रधानमंत्री आवास से संबंधित जिओ टैग एवं चार किस्त तत्कालीन प्रखंड कार्यालय भवनाथपुर के कर्मियों द्वारा आवास का निर्माण कलावती कुंवर पति सुकन रजवार का नहीं कराकर उसी आवास संख्या पर पंचायत के ही असनाखाड़ टोला निवासी तेतरी देवी के नाम पर जिओ टैग करते हुए आवास की राशि को निर्गत किया गया। इसी बीच अगस्त 2018 में मझिगावां पंचायत को भवनाथपुर से काटकर कांडी प्रखंड में शामिल कर दिया गया। इसके बाद कांडी प्रखंड के कर्मियों द्वारा भी बिना जांच पड़ताल किए शेष राशि को तेतरी देवी को भुगतान कर दिया गया। जब मामले को सुकन रजवार की पत्नी कलावती कुंवर आवास निर्माण कराने हेतु पंचायत के मुखिया एवं अन्य कर्मी तथा प्रखंड कर्मी के पास भाग-दौड़ करने लगी तब यह मामला प्रकाश में आया।

उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के आदेशानुसार बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने रविवार को इस मामले की जांच की। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि 2016-17 में चौबे मझिगावां निवासी सुकन रजवार के नाम से पंजीयन हुआ था। सुकन रजवार की पत्नी कलावती कुंवर हैं तथा सुकन रजवार की मां तेतरी देवी थीं। दूसरी तरफ असनाखांड़ टोला निवासी तेतरी देवी पति बिरझु रजवार है। जिसको आवास के पैसा को बहुत बड़ी पैमाने को गड़बड़ी कर असनाखांड़ निवासी तेतरी देवी के नाम पर ़िकस्त दे दिया गया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन वार्ड सदस्य के पुत्र बीरबल यादव, तत्कालीन भवनाथपुर प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर तथा संबंधित प्रखंड कर्मी व पदाधिकारी के द्वारा गड़बड़ी करने का मामला जांच में सामने आया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए उपायुक्त को भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी