दशहरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में झामुमो नेता का राइफल से फायरिग करते वीडियो वायरल, प्राथमिकी

जागरण संवाददाता गढ़वा राज्य सरकार ने दुर्गापूजा के दौरान कोरोना गाइड का सख्ती के साथ अन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:34 PM (IST)
दशहरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में झामुमो नेता का राइफल से फायरिग करते वीडियो वायरल, प्राथमिकी
दशहरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में झामुमो नेता का राइफल से फायरिग करते वीडियो वायरल, प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, गढ़वा: राज्य सरकार ने दुर्गापूजा के दौरान कोरोना गाइड का सख्ती के साथ अनुपालन करने का आदेश निर्गत किया था। सरकार के आदेश के अनुसार कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन वर्जित था। बावजूद इसके रविवार की रात चिनियां थाना के बरवाडीह गांव न केवल बार बालाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर अश्लील डांस किया गया बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद बरवाडीह पंचायत के मुखिया सह झामुमो युवा मोर्चा के गढ़वा जिलाध्यक्ष नीतेश सिंह ने अपने मित्र पलामू निवासी राघवेंद्र सिंह के लाइसेंसी राइफल से फायरिग कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान सरेआम नीतेश सिंह एवं इनके मित्र राघवेंद्र सिंह राइफल लहराते रहे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां मौजूद आयोजन समिति के वॉलेंटियर द्वारा जमकर लाठी भी भांजी गई। जिससे आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मची रही। इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में नीतेश सिंह अपने साथियों के साथ बेखौफ हो राइफल से फायरिग करते दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर चिनियां के सीओ कालीदास मुंडा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच चिनियां थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

पक्ष

दशहरा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बरवाडीह में किया गया था। इस दौरान पलामू निवासी साथी राघवेंद्र सिंह ने अपने राइफल में कारतूस लोड कर दिया था। कहीं अनहोनी ना हो जाए इसे देखते हुए लोड कारतूस को मैं फायरिग कर उन्हें वापस कर दिया।

नीतेश सिंह, झामुमो युवा मोर्चा, जिलाध्यक्ष, गढ़वा।

chat bot
आपका साथी