भूमि पूजन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, महराणा प्रताप अखाड़ा के सदस्यों ने बांटी मिठाई

- जय मां भवानी अखाड़ा द्वारा रांकी मोहल्ला को बलून से सजाया गया पूरे मोहल्ले में बटा मिठाई - भूमि पूजन को लेकर शहर के विभिन्न चौराहे पर सुरक्षा का किया गया था इंतेजाम फोटो- 6- शहर के मेन रोड में महराणा प्रताप अखाड़ा द्वारा बांटा जा रहा मिठाई फोटो- 7- रंका मोड पर सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी फोटो-

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:56 PM (IST)
भूमि पूजन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, महराणा प्रताप अखाड़ा के सदस्यों ने बांटी मिठाई
भूमि पूजन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, महराणा प्रताप अखाड़ा के सदस्यों ने बांटी मिठाई

संवाद सहयोगी, गढ़वा : अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्य बुधवार को संपन्न किया गया है। भूमि पूजन को लेकर गढ़वा में विभिन्न संगठन द्वारा शहर को पूरी तरह से सजाया गया था। जबकि संगठन के लोगों ने विभिन्न चौक- चौराहे पर राहगीरों व दुकानदारों के बीच मिठाई का वितरण किया। शहर के मझिआंव मोड से लेकर रंका मोड तक विभिन्न संगठन द्वारा सड़क के दोनो तरह बैलून से सजाया गया था। जबकि महराणा प्रताप अखाड़ा के सदस्यों ने गढ़देवी मोड़ पर जमकर आतिशबाजी की। उसके बाद सभी मिठाई का वितरण किया। इसकी जानकारी देते हुए अखाड़ा के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रवीण जायसवाल ने कहा कि आज के दिन ऐतिहासिक है। राम मंदिर निर्माण को लेकर आज भूमि पूजन किया गया है। भूमि पूजन होने से सभी लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके हर्ष कमलापुरी, विशाल जायसवाल, अमन सोनी, पप्पू कमलापुरी, सुनील केसरी, दिलीप कुमार, उत्तम केसरी, संदेश कांस्यकार, विशु कुमार सोनी, शिवम कमलापुरी, विकास कमलापुरी, पंकज कुमार, दीपक कुमार, चिटू मालाकार सहित कई लोग उपस्थित थे। इधर शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। शहर के रंका मोड पर पुलिस पदाधिकारी के अलावे जवान को सुरक्षा में तैनात किया गया था। इधर शहर के रांकी मोहल्ला स्थित जय मां भवानी अखाड़ा द्वारा रांकी मोहल्ला में पूरी तरह से बैलून से सजाया गया था। जबकि मां भवानी अखाड़ा द्वारा पूरे मोहल्ला में मिठाई बांटा गया।

chat bot
आपका साथी