स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

सवांद सूत्रकेतार - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान निकाली गई। जागरूकता रैली कर्पूरी गेट होकर मंदिर से होते हुए केतार बाजार से विद्यालय परिसर आकर सम्प्पन्न हुई। इस रैली में विद्यालय के भैया -बहनों ने मतदाताओं को जागरूक किया। रैली में पहला मुद्दा पहला वोटपहले मतदान फिर जलपानमतदान मेरा अधिकार है सभी को मतदान कराना है वोट प्रतिशत बढ़ाना है जिसने कुालाीोल ालला व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 05:56 PM (IST)
स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक
स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

केतार: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में  शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली कर्पूरी गेट होकर मंदिर से होते हुए केतार बाजार से विद्यालय परिसर आकर संपन्न हुई। रैली में विद्यालय के भैया-बहनों ने मतदाताओं को जागरूक किया। रैली में पहला मुद्दा पहला वोट, पहले मतदान फिर जलपान, मतदान मेरा अधिकार है, सभी को मतदान कराना है, वोट प्रतिशत बढ़ाना है, जिसने की 18 वर्ष पूरी, वोट देना लोकतंत्र में बहुत जरुरी के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर बिप्रस अध्यक्ष रामविचार साहू ने कहा कि मतदान का अधिकार संविधान द्वारा लोकतंत्र में हमें प्राप्त है। हमें वोट देकर अपना फर्ज निभाना बहुत जरूरी है। आगमी 29 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान जरूर करें और मतदान के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। इस रैली में सचिव कामेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य जितेंद्र राम, आचार्य धनंजय विश्वकर्मा, माधुरी कुमारी, सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी