मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 56 युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

संवाद सहयोगी गढ़वा पेजयल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को समाहरणा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:30 PM (IST)
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 56 युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 56 युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

संवाद सहयोगी, गढ़वा : पेजयल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 56 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने इस दौरान जिला पंचायत शाखा गढ़वा में 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत सेवा अनुबंध पर ग्राम पंचायतों में लेखा लिपिक सह कंप्यूटर आपरेटर एवं प्रखंडों में कनीय अभियंता के पद पर चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। मंत्री ने कुल 40 कनीय अभियंता, 12 लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग में अनुकंपा पर लिपिक वर्ग में लोगों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं का सही ढंग से संचालन हो तथा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को आसानी से इन योजनाओं से लाभ मिले। इस उद्देश्य से यह नियुक्ति की जा रही है। नवनियुक्त कर्मियों के कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उम्मीद है सभी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वहन करेंगे। सभी लोग पूरी निष्ठा और इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का यही प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को जो जिस योग्य है उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए । इस दिशा में बेहतर प्रयास किए जा रहें हैं। मौके पर मंत्री के अलावा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी