छह दिन के भीतर दो भाइयों के मौत से ग्रामीणों में दहशत

संवाद सूत्र रमना(गढ़वा) थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के धवरवादामर टोला में छोटे भाई का निधन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:03 PM (IST)
छह दिन के भीतर दो भाइयों के मौत से ग्रामीणों में दहशत
छह दिन के भीतर दो भाइयों के मौत से ग्रामीणों में दहशत

संवाद सूत्र, रमना(गढ़वा): थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के धवरवादामर टोला में छोटे भाई का श्राद्ध क्रम संपन्न भी नहीं हुआ था कि बड़े भाई की मौत बीमारी से गुरुवार की दोपहर हो गई। एक ही घर में दो लोगों की मौत से ग्रामीण डरे सहमे हैं। लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की मौत कोरोना से हुई है। जानकारी के मुताबिक स्व बिरजू प्रजापति के छोटे पुत्र प्रमोद प्रजापति(38 वर्ष) सगमा प्रखंड के बिरबल गांव में जेसीबी मशीन चलाता था। जहां 10 दिन पूर्व उसे सर्दी बुखार होने के बाद दो दिनों तक वहां इलाज कराया गया। लेकिन बीमारी में सुधार नहीं होने से प्रमोद धवरवा दामर स्थित अपने घर आ गया। उसे सांस लेने में तकलीफ भी थी। स्वजन उसे सरकारी अस्पताल न ले जाकर निजी चिकित्सक व ओझा-गुणी से इलाज करा रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को प्रमोद प्रजापति की मौत हो गई। वहीं प्रमोद के दाह संस्कार के दिन से ही बड़े भाई 45 वर्षीय उदय प्रजापति की भी तबीयत खराब हो गई। उदय को भी सर्दी व बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बावजूद स्वजन सरकारी अस्पताल न ले जाकर उदय का इलाज भी निजी चिकित्सक व ओझा से कराने लगे। जिसके कारण उदय प्रजापति की भी मौत गुरुवार की दोपहर में हो गई। प्रमोद एवं उदय प्रजापति की मौत व बीमारी के लक्षणों के कारण धवरवादामर टोले सहित आसपास के लोगों में भय व्याप्त है। बताया जाता है कि उदय व प्रमोद की पत्नी की भी तबीयत खराब है, लेकिन कोरोना जांच के भय से लोग सरकारी अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिनेश सिंह ने कहा कि इस घटना की सूचना एएनएम द्वारा आज ही मिली है। जल्द ही एक टीम का गठन कर उस टोले के सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी