सभी सीएचसी में रेडी टू यूज अवस्था में रखें ऑक्सीजन सिलेंडर उपायुक्त

संवाद सहयोगी गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर उपायुक्त ने कई निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:58 PM (IST)
सभी सीएचसी में रेडी टू यूज अवस्था में रखें ऑक्सीजन सिलेंडर उपायुक्त
सभी सीएचसी में रेडी टू यूज अवस्था में रखें ऑक्सीजन सिलेंडर उपायुक्त

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ले अधिकारियों के साथ बैठक सख्त निर्देश जारी किए हैं। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा एमओआइसी से जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जा रही आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने क्रमवार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता तथा उसकी वर्तमान स्थिति साथ ही विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से पूछताछ की। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने एक निश्चित प्लानिग के अनुरूप संक्रमित पाए गए ऐसे मरीज जो होम आइसोलेशन में है की कांटेक्ट ट्रेसिग नियमित करते हुए उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि संक्रमित पाए गए व्यक्ति के घर के बाहर चिन्हित करने के लिए आवश्यक रूप से स्टीकर लगाया जाए साथ ही संबंधित मुखिया व पंचायत सेवक को इसके विषय में सूचित किया जाए। इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर प्रॉपर कंडीशन में सभी एक्सेसरीज के साथ रेडी टू यूज अवस्था में रखने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर इसका त्वरित इस्तेमाल हो सके। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से एमओआईसी से संक्रमितों की डेली रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 मरीज जो कि होम आइसोलेशन में है उनको दवा की किट दी गई है या नहीं इसके विषय में भी अवलोकन करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत कोरोना की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी के अनुपालन हेतु गोल चिन्ह बनाने साथ ही दुकान संचालक, पब्लिक एवं प्राइवेट वाहन चालकों तथा अन्य नागरिकों के द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई अथवा चालान काटने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं सुरक्षित रहते हुए इस संक्रमण से बचने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक व पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे के अलावा उप विकास आयुक्त एसएनउपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राजेश कुमार लिडा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर जयवर्धन कुमार, सिविल सर्जन गढ़वा डा. दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी