वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कराने में लगें बीडीओ व सीओ : डीसी

संवाद सहयोगी गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:11 PM (IST)
वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कराने में लगें बीडीओ व सीओ  : डीसी
वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कराने में लगें बीडीओ व सीओ : डीसी

संवाद सहयोगी, गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसमें उपायुक्त ने आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, नीति आयोग के सूचकांकों, कल्याण विभाग, केसीसी, श्रमिकों का निबंधन, पीएम किसान वेरिफिकेशन, मनरेगा व कोविड वैक्सीनेशन आदि की समीक्षा की तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवासों का भौतिक सत्यापन करते हुए उक्त संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राप्त नए लक्ष्य पर कार्य करते हुए आवासों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मनरेगा अंतर्गत मनरेगा पार्क, बागवानी योजना वर्ष 2022- 23, महिला मानव दिवस सृजन, एससी, एसटी मानव दिवस सृजन, 100 मानव दिवस जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इन लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। मौके पर दीदी बाड़ी, रेन वॉटर हार्वेस्टिग, सोख्ता, खेल मैदान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का आदेश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर, रंका, धुरकी व सगमा को जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आधार सीडिग के कार्यों की समीक्षा की तथा उसे गति देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को गहन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तैयार वैक्सीनेशन प्लान के तहत हम रोस्टर वाइज 3-3 प्रखंड को चिन्हित कर रहे हैं, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि टीकाकरण टीम द्वारा उन सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों व गांव को कवर किया जाए। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे इवनिग वैक्सीनेशन ड्राइव की भी मॉनिटरिग करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त एसएन उपाध्याय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, निदेशक डीआरडीए दिनेश सुरीन, सिविल सर्जन डा. कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी