जांच को रफ्तार, टीकाकरण पर भी जोर

जागरण संवाददाता लोहरदगा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:56 PM (IST)
जांच को रफ्तार, टीकाकरण पर भी जोर
जांच को रफ्तार, टीकाकरण पर भी जोर

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जांच और टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोहरदगा रेलवे स्टेशन के अलावा सभी चेकपोस्ट पर जांच टीम को सतर्क और सक्रिय कर दिया गया है। कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी ने कहा है कि हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने को लेकर डॉक्टर एसएन चौधरी ने कहा है कि लोगों को सतर्क रहना होगा, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा, भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाने से बचना पड़ेगा। साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट कर दिया है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीएस कॉलेज पिकेट, शंख नदी पिकेट, लोहरदगा रेलवे स्टेशन, सेन्हा थाना के समीप सहित अन्य प्रमुख स्थानों में कोविड-19 की जांच की जा रही है। टीकाकरण को भी पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। हर दिन औसतन चार से पांच हजार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने और लोगों को बचाने के लिए सजग और सक्रिय दिखाई दे रहा है। यदि स्थिति की समीक्षा करें तो लोहरदगा सदर अस्पताल के पास ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। वहीं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या भी पर्याप्त है। हर एक बेड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा गया है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। शिशु के लिए अलग वार्ड है। जबकि दूसरे मरीजों के लिए आईसीयू की व्यवस्था भी है। स्वास्थ्य विभाग के पास वेंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। लोहरदगा जिले के अलग-अलग स्थानों में सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर कुल 671 बेड उपलब्ध हैं। जबकि आईसीयू बेड की संख्या भी अच्छी खासी है।

chat bot
आपका साथी