राजस्व वसूली में लाएं तेजी, आम लोगों को नहीं होने दें परेशानी : आयुक्त

संवाद सहयोगी गढ़वा प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी मंगलवार को गढ़वा दौरे पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 06:56 PM (IST)
राजस्व वसूली में लाएं तेजी, आम लोगों को नहीं होने दें  परेशानी : आयुक्त
राजस्व वसूली में लाएं तेजी, आम लोगों को नहीं होने दें परेशानी : आयुक्त

संवाद सहयोगी, गढ़वा : प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी मंगलवार को गढ़वा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिला निबंधन कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला निबंधन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने दूसरे की जमीन को दूसरे व्यक्ति द्वारा बिना सहमति के जमीन की रजिस्ट्री किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसमें सुधार करने पर बल दिया। एलपीसी के आधार पर ही जमीन की रजिस्ट्री करने के निदेश दिए। ताकि रजिस्ट्री से संबंधित मामलों में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। साथ ही जमीन संबंधी विवाद एवं अपराध को भी कम किया जा सके। आयुक्त ने टोकन से संबंधित रजिस्ट्री के लंबित मामलों को अंचल अधिकारी से पत्राचार करते हुए अभियान चलाकर पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं जिला निबंधन कार्यालय के जर्जर भवन को लेकर आयुक्त ने भवन निर्माण को पत्र भेजने का निदेश दिया।आयुक्त ने रजिस्ट्री कार्यालय के रिकार्ड रूम का भी अवलोकन किया और वहां रखे गए अभिलेखों के संबंध में जानकारी ली। जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि अभिलेखों की रखरखाव सही से किया गया है। समय-समय पर आवश्यक रसायन का छिड़काव किया जाता है, ताकि अभिलेख खराब नहीं हो। जिला परिवहन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने जिले में परिचालित व्यवसायिक एवं निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने श्री बंशीधर नगर मंदिर के लिए ई रिक्शा परिचालित कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही गढ़वा जिले के दो अंतरर्राज्यीय चेक पोस्ट मुड़ीसेमर एवं गोदरमाना के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजते हुए समन्वय बनाने का निर्देश दिया।आयुक्त ने जिले में स्थापित वैसे पेट्रोल पंप जिनका अनुज्ञप्ति का नवीकरण नहीं हुआ है, उसे नोटिस जारी कर अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई करने का सख्त निदेश दिया । जिले में अवैध उत्खनन में लगे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी निदेश दिया। मौके पर आयुक्त के साथ उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, जिला अवर निबंधक अरुण उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार, आयुक्त के पीए जयंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी