सरकारी नौकरी छोड़कर गढ़वा के अरुण मिश्रा बन गए योगाचार्य

दीपक गढ़वा जिले में योग के विस्तार में गढ़वा प्रखंड के सुखबाना निवासी अरुण मिश्रा उर्फ फल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:20 PM (IST)
सरकारी नौकरी छोड़कर गढ़वा के अरुण मिश्रा बन गए योगाचार्य
सरकारी नौकरी छोड़कर गढ़वा के अरुण मिश्रा बन गए योगाचार्य

दीपक, गढ़वा:

जिले में योग के विस्तार में गढ़वा प्रखंड के सुखबाना निवासी अरुण मिश्रा उर्फ फलाहारी बाबा का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने योग के विस्तार के लिए कड़ी मेहनत की है। जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है । जिले में सबसे पहले उन्होंने पतंजलि योग समिति का गठन किया तथा इसका विस्तार करते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाया। उनकी प्रेरणा से गढ़वा के बहुत सारे लोग योग से जुड़े तथा योग कर निरोग हो रहे हैं। अरुण मिश्रा उर्फ फलाहारी बाबा पूर्व में सरकारी नौकरी में थे। वह गढ़वा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सिपाही की नौकरी करते थे। वर्ष 2011 में अचानक वह योग गुरु बाबा रामदेव से प्रभावित हो गए। बाबा रामदेव से प्रेरणा पाकर उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और योग के शरण में आ गए। उनके दिलों दिलों दिमाग पर बाबा रामदेव का इतना बड़ा प्रभाव पड़ा कि वह सीधे नौकरी छोड़कर हरिद्वार पहुंच गए तथा बाबा रामदेव से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें अपने बारे में बताया तथा योग के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित करने की बात कही। हरिद्वार स्थित पतंजलि योग समिति में उन्होंने योग का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद वहां से उन्हें गढ़वा पतंजलि योग समिति का जिला समन्वयक बनाकर भेजा गया। उन्होंने योग समिति का विस्तार करना शुरू कर दिया और प्रखंड से लेकर गांव-गांव तक समिति बनाने में कड़ी मेहनत की। वर्तमान में वह योग विस्तारक के पद पर हैं तथा योग को नई दिशा देने में लगे हुए हैं। सबसे बड़ी बात है कि उनके परिवार के सदस्य भी योग में रुचि लेते हैं। उन्होंने अपने पुत्रों को भी योग का प्रशिक्षण दिलाया है तथा वह लोगों के बीच जाकर योग काक्ष प्रचार प्रसार करते हैं। साथ ही उनके द्वारा सुखबाना स्थित अपने आवास पर प्रतिदिन योग शिविर लगाया जाता है तथा लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाता है। फलाहारी बाबा का कहना है कि योग से लोग निरोग हो सकते हैं । यदि नियमित रूप से योग किया जाए तो विभिन्न बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है और लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं । सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी