राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए 20 तक करें आवेदन : डीईओ

जागरण संवाददाता गढ़वा भारत सरकार द्वारा नेशनल टीचर अवार्ड 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:04 PM (IST)
राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए 20 तक करें आवेदन : डीईओ
राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए 20 तक करें आवेदन : डीईओ

जागरण संवाददाता, गढ़वा : भारत सरकार द्वारा नेशनल टीचर अवार्ड 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के रचनाशील व प्रतिभाशाली शिक्षकों से अपील की गई है कि वे भी राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए स्वयं का नॉमिनेशन, आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले ऐसे शिक्षक जिन्हें लगता है कि उनके काम को सम्मान दिया जाना चाहिए या उनका काम रेखांकित किए जाने योग्य है तो वे भारत सरकार के उक्त शिक्षक अवार्ड के लिए जरूर आवेदन करें। डीईओ ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन है, आवेदन के लिए वेबसाइट ठ्ठड्डह्लद्बश्रठ्ठड्डद्यड्ड2ड्डह्मस्त्रह्यह्लश्रह्लद्गड्डष्द्धद्गह्मह्य.द्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर पंजीकरण कराना होगा। शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों पर सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति द्वारा विचार किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर प्रधान सचिव की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा विचार किया जाएगा। इस तरह पूरे राज्य से प्राप्त दावेदारियों में से सीमित संख्या में नॉमिनेशन भारत सरकार को भेजे जाएंगे। इसके बाद ही भारत सरकार अवार्ड घोषित करेगी।

संजय कुमार ने कहा कि जिले के ऐसे स्थायी शिक्षक जो अवार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कोशिश करें कि अगले तीन दिनों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर लें। यदि किसी शिक्षक को आवेदन करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो वे अपने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों या जिले के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड के लिए संविदा आधारित शिक्षक योग्यता शर्तों के दायरे में नहीं आते हैं, इसलिए वे आवेदन नहीं करें।

chat bot
आपका साथी