नियमों का पालन कराने को प्रशासन उतरा सड़कों पर

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) कोविड-19 के संक्रमण के प्रकार की रोकथाम के लिए प्रशासन एक्शन में है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:07 PM (IST)
नियमों का पालन कराने को प्रशासन उतरा सड़कों पर
नियमों का पालन कराने को प्रशासन उतरा सड़कों पर

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): कोविड-19 के संक्रमण के प्रकार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कराने के प्रति प्रशासन सड़क पर उतर सघन जांच अभियान चलाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर अमित कुमार ने सोमवार को हनुमान मंदिर के निकट भवनाथपुर मोड़ पर मास्क व ई-पास चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बगैर ई-पास का यात्रा कर रहे कई वाहनों को वापस कराया गया। बाजार में दोपहर दो बजे के बाद भी जो दुकानें खुली हुई थी, उन्हें सख्त चेतावनी देकर बंद कराया गया। अमित कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो बजे के बाद किसी भी कीमत पर दुकान का संचालन नहीं करना है। आगे दो बजे के बाद दुकान का संचालन करते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भवनाथपुर मोड़ पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों के परिचालन से संबंधित ई-पास का सघन जांच किया गया। बीडीओ ने बताया कि बगैर ई-पास का यात्रा कर रहे बाइक चालकों व चार पहिया वाहनों को वापस कराया गया। बगैर ई-पास का आवश्यक वस्तुओं के वाहनों व मरीजों के वाहनों के सिवा किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा। वाहन चालक ई-पास लेकर ही वाहनों का परिचालन करें। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने व आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराना हम सबकी जिम्मेवारी है। प्रशासन द्वारा ई-पास का जांच किए जाने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। मौके पर बीडीओ के साथ बतौर दंडाधिकारी नगर पंचायत के कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह, कनीय अभियंता राजीव रंजन, नगर प्रबंधक रवि कुमार व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी