दुकान बंद कराने रात में सड़क पर उतरा प्रशासनिक महकमा

संवाद सूत्र श्रीबंशीधर नगर (गढ़वा) कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दुकानों को बंद कराने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:01 PM (IST)
दुकान बंद कराने रात में सड़क पर उतरा प्रशासनिक महकमा
दुकान बंद कराने रात में सड़क पर उतरा प्रशासनिक महकमा

संवाद सूत्र, श्रीबंशीधर नगर (गढ़वा): कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए शुक्रवार की रात 8 बजे पुलिस व प्रशासन संयुक्त रूप से शहर की सड़कों पर उतरा। इस दौरान पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जमकर लाठियां भांजी। सरकार व प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद 8 बजे रात के बाद भी दुकान संचालित करने वालों पर जमकर लाठियां बरसाई गर्इं। चेचरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के किनारे खुले न्यू साड़ी सेंटर के कर्मियों, दुकानदार बीरेंद्र कुमार, सड़क किनारे ठेला पर अंडा आदि बेच रहे दुकानदार, ब्लॉक मोड़ पर दुकान खोलकर दुकान का संचालन कर रहे दुकानदारों पर लाठी चली। प्रशासन को देखते ही दुकानदार धड़ा-धड़ अपने प्रतिष्ठान का शटर बंद कर भागते नजर आए। इससे पूर्व 2 दिनों तक अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बांधकर शहर में दुकानदारों से कोविड-19 के मद्देनजर 8 बजे रात के बाद दुकान का संचालन नहीं करने, मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रचार-प्रसार कराया गया था। बावजूद सरकार व अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए कुछ दुकानदार समय सीमा के बाद भी दुकान का संचालन करते पाए गए। सभी लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया कि आगे 8 बजे रात के बाद भी दुकान संचालन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी अंचल अधिकारी अजय कुमार तिर्की, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, बीडीओ अमित कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी अजीत कुमार सोनी, मंटू शर्मा सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी