कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप अदा की ईद की नमाज

संवाद सूत्र श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) मुस्लिम धर्मावलंबियों की खुशी का सबसे बड़ा त्योहार ईद का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:34 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप अदा की ईद की नमाज
कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप अदा की ईद की नमाज

संवाद सूत्र, श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): मुस्लिम धर्मावलंबियों की खुशी का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित मुस्लिम बाहुल्य ग्रामीण इलाकों में परंपरागत तरीके से शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया। ईद-उल-फितर की नमाज कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए ईदगाह व मस्जिद के साथ-साथ अपने-अपने घरों में अदा की गई। ईदगाह और मस्जिद में गिने-चुने लोग ही ईद की नमाज अदा किए। जबकि अन्य सभी लोग अपने-अपने घरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा किए। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मोबाइल फोन व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक दूसरे के गले ना मिलकर दूर से ही ईद का मुबारकबाद दिया। नमाज अदा करने के दौरान पूरे देशवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से शीघ्र ही निजात दिलाने की दुआ अल्लाह से किया गया। साथ ही पूरी दुनिया में शांति व अमन चैन रहे इसके लिए भी दुआ किया गया। कोविड-19 को लेकर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों व ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ नमाज अदा करने के लिए कहीं नहीं दिखाई दिया। कोविड-19 को लेकर ईद के मौके पर ईदगाह व मस्जिद सुनसान रहा। ईद का नमाज अदा करने के लिए पूर्व में मस्जिदों व ईदगाहों में मुस्लिम धर्मावलंबियों की भारी भीड़ उमड़ती थी और बाहर में मेला का ²श्य रहता था। जो इस बार कहीं नहीं दिखाई दिया। पेश इमाम मौलाना अमीरुद्दीन व बरडीहा के पेश इमाम मनुवर अंसारी ने कहा कि इस बार ईद जुमे के दिन है जो बेहद मुबारक और खुशी का दिन है। यह त्यौहार साल में एक बार आता है। वर्तमान में कोविड-19 का दूसरा लहर चल रहा है। इससे हम सभी को बच कर रहना है। यह जानलेवा बीमारी तेजी के साथ फैल रहा है। ऐसी बीमारी जिदगी में अभी तक कभी नहीं देखे थे। अल्लाह से पूरे मुल्क वासियों की हिफाजत फरमाने की दुआ की गई। नमाज अदा करने वालों में सदर मुस्ताक अहमद शेख, सदर कलाम खां, तस्लीम खान, शमीम खां, ताहिर हुसैन, राहत हुसैन, उस्मान अंसारी, गुलाम हुसैन अंसारी, तौहिद आलम, मसउवर अंसारी, साजिद अंसारी, अमीर हसन अंसारी, परवेज आलम, साजिद रजा, तस्मुद्दीन अंसारी आदि का नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी