गढ़वा में पीएम आवास के नाम फर्जी निकासी मामले में हुई कार्रवाई

संवाद सहयोगी गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक ने श्री बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत हुलहुला खुर्द पंचायत मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:21 PM (IST)
गढ़वा में पीएम आवास के नाम फर्जी निकासी मामले में हुई कार्रवाई
गढ़वा में पीएम आवास के नाम फर्जी निकासी मामले में हुई कार्रवाई

संवाद सहयोगी गढ़वा : डीसी राजेश कुमार पाठक ने श्री बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत हुलहुला खुर्द पंचायत में पीएम आवास योजना में फर्जी तरीके से राशि की निकासी किये जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हुलहुला खुर्द के पंचायत स्वयंसेवक राकेश कुमार को प्रधानमंत्री आवास के कार्य से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। साथ ही उन्होंने श्री बंशीधर नगर के प्रभारी बीपीओ सह हुलहुला खुर्द के तत्कालीन रोजगार सेवक जयराम राम को मनरेगा कानून के उल्लंघन किये जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुये प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्हें श्री बंशीधर नगर से स्थानातरित करते हुये बड़गड़ प्रखंड में पदस्थापित किया है। यहा बताते चलें कि श्री बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत हुलहुला कला पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुंद्रिका राम को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था। उक्त आवास में बिना काम कराये ही मजदूरी मद में पाच मास्टर रोल के माध्यम से 19 हजार 158 रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई थी। जिसकी जाच एसडीओ जय वर्द्धन कुमार ने की थी। जाच के बाद एसडीओ ने डीसी राजेश कुमार पाठक को पत्र लिखकर हुलहुला पंचायत में पीएम आवास योजना के मजदूरी मद में फर्जी तरीके से राशि की निकासी किये जाने के मामले में बीपीओ सह हुलहुला खुर्द के तत्कालीन रोजगार सेवक जयराम राम एवं पंचायत स्वयंसेवक राकेश कुमार दोनों की भूमिका संदेहास्पद पाये जाने पर दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशसा की थी।

डीसी ने एसडीओ के अनुशसा पत्र के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने श्री बंशीधर नगर के बीडीओ अमित कुमार को तीन दिनों के भीतर दोनों कíमयों से फर्जी तरीके से निकासी की गई राशि 13 हजार 338 रुपये को बराबर-बराबर यानी 6 हजार 669 रुपये प्रति की दर से राशि की वसूली करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ राशि नहीं जमा करने की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी