कोरोना संक्रमित आठ नए लोगों की हुई पहचान

संवाद सहयोगी गढ़वा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित आठ नए लोगों की पहचान हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:26 PM (IST)
कोरोना संक्रमित आठ नए लोगों की हुई पहचान
कोरोना संक्रमित आठ नए लोगों की हुई पहचान

संवाद सहयोगी, गढ़वा : जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित आठ नए लोगों की पहचान हुई। इनमें दो संक्रमितों की आरटीपीसीआर जांच में पुष्टि हुई। जबकि ट्रूनेट तथा रैपिड एंटिजेन किट से जांच में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। इन सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया है। जबकि कोविड अस्पताल में इलाजरत 10 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी देकर 14 दिन तक होम आइसोलेशन की सलाह देकर घर भेजा गया। इसके साथ ही जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 2464 हो गई है। इनमें 11 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 2384 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी 69 संक्रमितों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 3956 लोगों की सैंपलिग की गई। इनमें 1218 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। जबकि 223 सैंपल का ट्रूनेट तथा 2515 सैंपल का रैपिड एंटिजेन किट से जांच की गई। बताते चलें कि गुरुवार को जिले में 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। जबकि कोविड अस्पताल में इलाजरत आठ मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए थे।

chat bot
आपका साथी