जिले के 85 संक्रमितों में सिर्फ 23 का चल रहा इलाज, चार रेफर

संवाद सहयोगी गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:07 PM (IST)
जिले के 85 संक्रमितों में सिर्फ 23 का चल रहा इलाज, चार रेफर
जिले के 85 संक्रमितों में सिर्फ 23 का चल रहा इलाज, चार रेफर

संवाद सहयोगी, गढ़वा : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी लोगों में जागरूकता नहीं दिख रही है। शहर से लेकर गांवों तक बिना मास्क लगाए, भीड़भाड़ में लोगों को बेखौफ आवाजाही करते देखे जा रहे हैं। जबकि अधिकतर संक्रमित भी होम आइसोलेशन में रहकर इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की लगातार निगरानी की जा रही है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विगत छह दिनों के आंकड़े पर गौर करें तो लगातार संक्रमितों की पहचान हो रही है। कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार की शाम तक 85 तक जा पहुंचा है। चार अप्रैल को तीन संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि पांच व छह अप्रैल को नौ-नौ, सात अप्रैल को 13, आठ अप्रैल को 17 तथा नौ अप्रैल को 28 संक्रमित मिले हैं। इनमें 23 संक्रमितों का इलाज सदर अस्पताल परिसर स्थित डेडिकेटेड अस्पताल में चल रहा है। जबकि चार संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है। वहीं 58 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

-------------

-जिले में अभी संचालित है एकमात्र कोविड अस्पताल :

जिले में फिलवक्त सदर अस्पताल परिसर में एकमात्र कोविड अस्पताल संचालित है।इसमें 18 वेंटिलेटर युक्त बेड सहित 45 बेड है। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में ही संक्रमितों को रखा जा रहा है।सिविल सर्जन डा दिनेश कुमार की मानें तो अनुमंडलीय अस्पताल श्रीबंशीधरनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल व रमना में 30-30 बेड का कोविड अस्पताल है, जहां जरुरत पड़ने पर मरीजों को रखकर इलाज किया जा सकता है। जबकि जिले में कोविड मरीजों के लिए 500 बेड की व्यवस्था भी शीघ्र कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी