नवमी तिथि पर भोलेनाथ की हुई विशेष पूजा

विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर आम श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:49 PM (IST)
नवमी तिथि पर भोलेनाथ की हुई विशेष पूजा
नवमी तिथि पर भोलेनाथ की हुई विशेष पूजा

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका): विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर आम श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। बासुकीनाथ मंदिर में प्रशासनिक व्यवस्था ऐसी है कि मंदिर के इर्द-गिर्द श्रद्धालुओं को पहुंचने से पूर्व ही रोक दिया जाता है। इन सबसे इतर मंदिर के पुजारी, मंदिरकर्मी एवं मंदिर प्रबंधन के द्वारा बासुकीनाथ में वर्षों से चली आ रही सभी धार्मिक परंपराओं का अनवरत पालन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन ब्रह्म मुहूर्त में बासुकीनाथ मंदिर के कपाट मंदिर के पुजारी के द्वारा खोले जाते हैं। उसके बाद मंदिर गर्भगृह की साफ-सफाई होने के उपरांत प्रात:कालीन पूजन, पुरोहित पूजन का कार्य होता है। श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि दिन रविवार को प्रात:कालीन पूजा मंदिर के पुजारी सदाशिव पंडा द्वारा की गई। दोपहर दो बजे के करीब पुजारी ने विश्राम पूजा सह श्रृंगारी पूजा संपन्न कराई। वहीं रात्रि में भी बाबा बासुकीनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया।

chat bot
आपका साथी