मतदाता जागरूकता पर जरमुंडी में महिला संगोष्ठी

बासुकीनाथ जरमुंडी बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ पूनम टोप्पो की अध्यक्षता में महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सीडीपीओ ने विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:18 AM (IST)
मतदाता जागरूकता पर जरमुंडी में महिला संगोष्ठी
मतदाता जागरूकता पर जरमुंडी में महिला संगोष्ठी

बासुकीनाथ : जरमुंडी बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ पूनम टोप्पो की अध्यक्षता में महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सीडीपीओ ने विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जरमुंडी प्रखंड में लगनेवाले साप्ताहिक हाट के अलावा बासुकीनाथ नगर पंचायत के विभिन्न स्थलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। पूनम टोप्पो ने ग्रामीणों को चुनाव में लोभ, लालच, छल, प्रपंच एवं भय रहित होकर अपने मत का स्वविवेक से इस्तेमाल करने की बात कही। किसी के भी बहकावे में न आकर स्वविवेक से अपने मत का प्रयोग करें। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया कि थोड़े से रुपये-पैसे अथवा शराब के लोभ में अपने मत का दुरुपयोग ना करें। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहायिका सहित दर्जनों अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी