कोरोना से महिला की मौत, 57 नए मरीज मिले, 104 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता दुमका जिले में बुधवार को कोरोना से ग्रसित महिला की मौत हो गई। वहीं म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:54 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:54 AM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, 57 नए मरीज मिले, 104 हुए स्वस्थ
कोरोना से महिला की मौत, 57 नए मरीज मिले, 104 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, दुमका : जिले में बुधवार को कोरोना से ग्रसित महिला की मौत हो गई। वहीं मेडिकल कालेज अस्पताल के एक चिकित्सक समेत 57 नए मरीज मिले हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि 104 लोगों को कोरोना से जंग जीत ली। सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि दुमका के मोरटंगा की रहने वाली करमी देवी (63 वर्ष) की बुधवार की दोपहर कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच मई को ट्रूनेट जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दुमका के 24, जामा के 10, सरैयाहाट के आठ, रामगढ़ के छह, जरमुंडी के पांच, मसलिया के तीन और शिकारीपाड़ा का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वाले 104 लोगों में दुमका सदर के 39, जरमुंडी के 33, जामा के 12 व शिकारीपाड़ा के सात व्यक्ति शामिल हैं। बताया कि दुमका सदर के रसिकपुर व ठेकाबाबा मोहल्ले के दो-दो, पीजेएमसीएच, एलआइसी कालोनी, लखीकुंडी, श्यामपुर, लाल पोखरा, हाथीमारा, कोल्हड़िया, फुटाबांध, दुमका, हरणाकुंडी, न्यू ग्रांट स्टेट, दुधानी, दुमका सदर इलाके में रह रहे जमजोरी गोड्डा, डेरमो गोड्डा, सुरकुली लातेहार, दुबाल गया, कुरसोन बिहार, गुमला व ढाका बांका का एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। सरैयाहाट के पगवारा के सात व आमघट्टा का एक, रामगढ़ के अमरपुर के छह, जामा के तीनघरा, डुमरिया, हरलाडंगाल, लकड़ापहाड़ी, लक्ष्मीपुर, थानपुर, लखनपुर, घोड़ीबाद, हरवाडीह सिकटिया, पीरा का एक-एक, जरमुंडी प्रखण्ड के भलुवा व नवाडीह के एक-एक, जरमुंडी के तीन, मसलिया के गोलपुर, मुरगाथोल, तिलाबाद के एक-एक और शिकारीपाड़ा का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कोरोना के 4308 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3746 ठीक हो चुके हैं जबकि 39 की मौत हो चुकी है। 523 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को कोरोना जांच के लिए जिले में 1335 लोगों का सैंपल लिया गया है।

chat bot
आपका साथी