विज्ञान में विशाल व वाणिज्य में आकांक्षा-अपूव्र्या जिला टापर

जागरण संवाददाता दुमका सीबीएसई 12 वीं कक्षा के लिए जारी परीक्षा परिणाम में सिदो कान्हु सी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:07 AM (IST)
विज्ञान में विशाल व वाणिज्य में आकांक्षा-अपूव्र्या जिला टापर
विज्ञान में विशाल व वाणिज्य में आकांक्षा-अपूव्र्या जिला टापर

जागरण संवाददाता, दुमका : सीबीएसई 12 वीं कक्षा के लिए जारी परीक्षा परिणाम में सिदो कान्हु सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है। विज्ञान संकाय के छात्र विशाल हिम्मतसिंहका 95 फीसद अंक लाकर जिला टापर बने। दूसरे पायदान पर इसी स्कूल के आयुष हिम्मतसिंहका और साईं टेक स्कूल की छात्रा महिमा गुप्ता ने 94.4 फीसद अंक हासिल किया है।

इसी स्कूल के वाणिज्य संकाय में आकांक्षा कुमारी एवं अपूर्वा झा ने 93.2 फीसद अंक हासिल किया है। इस वर्ष इस स्कूल से विज्ञान संकाय में 56 एवं वाणिज्य में 41 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। छात्रों की सफलता पर सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निदेशिका सुनिता

मुखर्जी, प्राचार्य लीलाचल भंडारी, एचआर रोदोशी मुखर्जी ने बधाई दी है। इसके अलावा शिक्षक देवप्रिय मुखर्जी बृजेश कुमार शुक्ला, मिथिलेश ठाकुर, अभिषेक राज, सुमित सर्राफ, गौतम कुमार, रामबिदु राय, अमित साधु, रातुल सान्याल, उत्तम कुमार गुप्ता, इंद्रजीत भगत, अभय आनंद ने इनके बेहतर भविष्य की कामना की है।

-------------------------------------------------------

सिदो-कान्हु सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विज्ञान संकाय के अव्वल छात्र

------------------------

छात्र का नाम - प्राप्तांक

--------- ----------------

विशाल हिम्मतसिंहका - 95 फीसद

आयुष हिम्मतसिंहका - 94.40 फीसद

हर्षित आनंद - 92.80 फीसद

रोहित राज - 92 फीसद

गितिका प्रेम - 91.20 फीसद

आयुषी मिश्रा - 86.80 फीसद

सिमरन कौर - 85.80 फीसद

---------------------

वाणिज्य संकाय के अव्वल छात्र

---------------------------

नाम - प्राप्तांक

------ -------------------

आकांक्षा कुमारी - 93.20

अपूव्र्या झा - 93.20

निर्भय हरनानी - 93

निर्मल हरनानी - 91.20

अंकित कुमार कलंका - 89

स्वास्तिका भूमि - 84.40

सुमित कुमार - 84

-----------------------------

साईं टेक की महिमा बनीं स्कूल टापर

------------------------

दुमका : दुमका के दुधानी स्थित साई टेक अकादमी के छात्रा-छात्राओं ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है।छात्रा महिमा गुप्ता ने विज्ञान संकाय में सर्वाधिक 94.4 अंक लाकर टापर बनी है। रिया यादव 93.6 फीसद, अभिजीत आनंद 92.8 फीसद अंक लाकर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत है। 10 अव्वल छात्र-छात्राओं में अर्पिता 92.2 फीसद के साथ चौथे, अदित्या राज 89.6, सौम्या सिन्हा 88.2, आद्या झा 87.6, श्रेया राज 87.4, प्रांत कुमार दास 85.8 तथा मिमांसा चौरसिया 85.2 अंको के साथ क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें, तथा दसवें स्थान पर हैं। परिणाम पर विद्यालय के निदेशक मार्तंड मिश्रा ने खुशी व्यक्त करते हुए बच्चे तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा शिक्षिका अभिलाषा मिश्रा, राजीव झा, तुषार हरनानी, रविकांत बिटटू, श्रुति दुबे, राबिन राज एवं मनीष कुमार ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

-----------

शत-प्रतिशत रहा एसएस विद्या विहार का नतीजा

सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में एसएस विद्या विहार दुमका के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। परीक्षा में 55 विद्यार्थी शामिल हुए थे। यहां सभी छात्र साइंस सकाय के थे। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता जताई है। स्कूल प्रधानाध्यापक ने चंद्रशेखर मल्लिक ने कहा कि छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उनके बेहतर भविष्य की कामना है। विद्यालय के सचिव निशांत विक्रम ने कहा कि छात्र भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करें यही कामना है। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास कर विद्यालय के प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।

-------------------------

एसएस विद्या विहार के साइंस के10 अव्वल परीक्षार्थी

-----------------------------

नाम - प्राप्तांक

------ -------------

माधव कुमार झा - 82 फीसद

माधव कुमार - 81 फीसद

प्रसेनजीत कुमार - 78 फीसद

अंशु अमन - 76 फीसद

रिशु कुमार - 75 फीसद

श्रुति चौरसिया - 75 फीसद

अविनाश झा - 73 फीसद

मो.अमानुल्लाह - 73 फीसद

शाहिन कुमार गुप्ता - 73 फीसद

मो. मसूप आलम - 72.6 फीसद ------------------------- ------------------------ विज्ञान में छात्र व कला में छात्राओं का दबदबा

- साइंस में 93.2 प्रतिशत के साथ निशा, तो आ‌र्ट्स में शांति 88.4 प्रतिशत के साथ स्कूल टापर

संवाद सहयोगी, हंसडीहा ( दुमका ) : सीबीएसइ द्वारा शुक्रवार को जारी 12 वीं की रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा के छात्राओं ने आ‌र्ट्स में लड़कों को पीछे छोड़ दिया तो लड़कों ने साइंस में परचम लहराया है। हंसडीहा नवोदय के सभी छात्र इस बार प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है।

सीबीएसइ ने इस बार मेरिट लिस्ट के आधार पर रिजल्ट की घोषणा की है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जो बच्चे अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं और परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए बोर्ड अलग से तारीखों का एलान होगा। प्राचार्य के.केरकट्टा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

-------------------------------

नवोदय विद्यालय हंसडीहा के टापर

-----------------

1. निशा कुमारी - 93.2

2. प्रतिमा - 92.6

3. रूपेश मंडल - 89.4

4. आलोक मुर्मू - 88.6

5. गौरव कुमार रंजन - 85

6. नवनीत कुमार - 80.8

7. अंजलि कुमारी - 80.6

8. कुंदन मंडल - 78

9. रिया टुडू - 77.2

10. राकेश किस्कू - 76.2

-------------------------------

कला टाप टेन की सूची

----------------

1. शांति हेम्ब्रम - 88.4

2. अनिशा मुर्मू - 88

3. आकांक्षा कुमारी - 85.8

4. खुशी प्रिया - 85.2

5. भारती - 84

6. इम्तियाज हुसैन - 83.6

7. पायल कुमारी - 83

8. ज्योति सोरेन - 83

9. सुमन मुर्मू - 82.5

10. विक्रम किस्कू - 82.4

------------------------------------------

प्लस टू स्पेक्ट्रम स्कूल के विज्ञान संकाय के टापर

-------------------------------

नाम - प्राप्तांक

------ ------------------

अदिबा नाजनीन - 92.80

दरकक्षन एआएन - 91

नादिरा कलाम - 90.8

मुकेश मुर्मू - 85.2

प्रियांशु राज - 81.4

नवीन सिंह - 80.4

अभिषेक किस्कू - 78

पाउल कुमार - 76.4

निकिता रानी चौबे - 75.6

एकनिष्ठ किशोर शक्ति - 75

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी