केंद्र से लड़कर राज्य के लिए टीका ला रहे सीएम

महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। टीकाकरण से हम खुद को परिवार को और समाज को सुरक्षित रख सकते है। राज्य में आपकी अपनी सरकार है। सरकार भी सुखदुख में साथ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:54 PM (IST)
केंद्र से लड़कर राज्य के लिए टीका ला रहे सीएम
केंद्र से लड़कर राज्य के लिए टीका ला रहे सीएम

संवाद सूत्र, मसलिया: कोविड महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। टीकाकरण से हम खुद को, परिवार को और समाज को सुरक्षित रख सकते है। राज्य में आपकी अपनी सरकार है। सरकार भी सुखदुख में साथ है।

यह बातें झामुमो विधायक बसंत सोरेने ने शनिवार को टीकाकरण के लिए प्रखंड परिसर में आयोजित जनजागरूकता शिविर में कही। शिविर का उद्घाटन करने के बाद विधायक ने कहा कि इस महामारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सारी सुविधा देने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से लड़कर राज्यवासियों के लिए टीका ला रहे हैं, परंतु जिस औसत से टीकाकरण होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हो पाया है, जबकि पड़ोसी राज्य में लोग टीका लेने के लिए तरस रहे है। उन्होंने मसलिया प्रखंड क्षेत्र की रांगा पंचायत को 85 फीसद तक टीकाकरण होने पर अपनी विधायक निधि से 25 लाख और जिला जिला प्रशासन से भी 25 लाख की योजना देने का एलान किया। कहा कि आनेवाले दिनों में प्रखंड क्षेत्र की जो पंचायत 85 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करेगी, उसे 50 लाख की योजना देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। विधायक ने कहा कि मेरा लक्ष्य है जिले में शत प्रतिशत टीका कराकर इस क्षेत्र में दुमका को देश का पहला जिला बनाना है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रखंड टीकाकरण टीम की सराहना करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार काफी अच्छी रही है। इसके लिए प्रखंड टीम धन्यवाद की पात्र है। उन्होंने टीकाकरण से जुड़ी अफवाहों पर कहा कि टीका लेने पर हल्का बुखार या दर्द महसूस हो सकता है, लेकिन समाज के ही कुछ नकारात्मक लोग टीका के बारे में अफवाह फैला कर दूसरों को गुमराह करते हैं। इसकी वजह से बाकी लोग टीका लेने से कतराते हैं। लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका कोरोना का सुरक्षा कवच है। इससे किसी प्रकार की हानि नहीं है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के टीका लेते हुए पोस्टर का विमोचन करने के बाद टीकाकरण के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले ग्राम प्रधान मैनेजर हांसदा, द्वारिका मांझी, नीलेश यादव, डीलर दीपक मंडल, सुचिंता मिर्धा, जल सहिया रुपाली पाल, एएनएम प्रमिला मरांडी, पंचायत सचिव सनोज कुमार दास, रोजगार सेवक अर्नस्ट बास्की, मदन मोहन झा, हीरा मुनि टुडू, कृषक मित्र तपन भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता झामुमो जिला उपाध्यक्ष निशित बरन गोलदार, प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू व पंचायत समिति सदस्य दुलाल बाउरी को प्रशस्ति पत्र, शाल और किट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डीडीसी संजय सिंह, एसडीओ महेश्वर महतो, एलआरडीसी मनीष लकड़ा, सीएस अनंत कुमार झा, जिप उपाध्यक्ष असीम मंडल, बीडीओ पंकज कुमार रवि, सीडीपीओ विमला देवी, सहायक अभियंता विकास कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, बीपीओ उषा किरण हांसदा व अंचल निरीक्षक शिशिर कुमार चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी