अग्रसेन भवन में 140 व जामा में 112 का टीकाकरण

मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से अग्रसेन भवन में चल रहे टीकाकरण अभियान के 74वें दिन रविवार को 140 लोगों ने टीका लगवाया। 110 लोगों ने दूसरी और 30 ने पहली डोज ली। 50 लोगों ने आन स्पाट निबंधन कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:58 PM (IST)
अग्रसेन भवन में 140 व जामा में 112 का टीकाकरण
अग्रसेन भवन में 140 व जामा में 112 का टीकाकरण

जागरण संवाददाता, दुमका: मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से अग्रसेन भवन में चल रहे टीकाकरण अभियान के 74वें दिन रविवार को 140 लोगों ने टीका लगवाया। 110 लोगों ने दूसरी और 30 ने पहली डोज ली। 50 लोगों ने आन स्पाट निबंधन कराया। शिविर संचालन में मंच के अध्यक्ष सुनील घीड़िया, राजकुमार वर्मा, रमेश अग्रवाल, कमलेश कोठरीवाल, विजय वर्मा, मनीष झुनझुनवाला, संदीप पटवारी, राजेश मोदी, संजय वर्मा आदि ने सहयोग किया।

इधर, जामा के पंचायत भवन महुलबोना, तपसी एवं बेदिया में शिविर लगाकर 112 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं 124 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया। इस दौरान बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर लोगों से निकटतम केंद्रों पर जाकर टीका लगवाने की अपील की। अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खुराक बहुत जरूरी है, इसे समय पर लें।

chat bot
आपका साथी