जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी

??????????? ?????? ?? ???????? ??????? ???????? ??? ?? ??????? ???? ??? ???? ?? 10 ???????? ??????? ?? ?? ??????? ????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 03:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 03:25 PM (IST)
जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी
जर्जर सड़क से आवागमन में परेशानी

शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिवतल्ला अंतर्गत शिवतल्ला मोड़ से मनकाडीह होते हुए ढाका तक 10 किलोमीटर ग्रामीण पथ की मरम्मत नहीं होने से सड़क जर्जर हाल में है। इस पथ से ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। खराब सड़क की वजह से आक्रोशित जनता 2019 में होनेवाले चुनाव में

नेताओं को सबक सिखाने का मन अभी से बना रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक दशक से इस पथ की हालत जर्जर है और इसे ठीक कराने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है। ग्रामीण रफीक अंसारी ने कहा कि मनकाडीह, दिगलपहाड़ी गांव के ग्रामीणों का संयुक्त आवेदन प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में दिया गया था लेकिन उस पर भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुई। सड़क का नामोनिशान मिट रहा है और लोग जान जोखिम में डाल कर आवागमन करने को विवश हैं।

chat bot
आपका साथी