विजयोत्सव के रूप में मनाई वीर कुंवर सिंह की जयंती

बाबू वीर कुंवर सिंह की 244वीं जयंती को शुक्रवार को विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। शहर के सिधी चौक पर मां भगवती परिवार पागल बाबा मंदिर के समाजसेवी ठाकुर श्यामसुंदर सिंह की अगुवाई में गणमान्य लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:21 PM (IST)
विजयोत्सव के रूप में मनाई वीर कुंवर सिंह की जयंती
विजयोत्सव के रूप में मनाई वीर कुंवर सिंह की जयंती

जागरण संवाददाता, दुमका: बाबू वीर कुंवर सिंह की 244वीं जयंती को शुक्रवार को विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। शहर के सिधी चौक पर मां भगवती परिवार, पागल बाबा मंदिर के समाजसेवी ठाकुर श्यामसुंदर सिंह की अगुवाई में गणमान्य लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। समाजसेवी ने कहा कि कोरोना संक्रमण और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के कारण विजयोत्सव पर बड़ा आयोजन नही किया गया है। सादगी से पुष्प अर्पित करते हुए याद किया गया। उनकी वीर गाथाओं से लोगों को अवगत करवाया। बताया कि 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले वीर कुंवर उनके प्रेरणास्त्रोत हैं। उनमें देशप्रेम का जज्बा कूट-कूटकर भरा था। आज के नौनिहालों को देश प्रेम की सबक वीर कुंवर से लेने की आवश्यकता है। लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। पुष्प अर्पित करने वालों में रघुनंदन पंडित, रामाशीष चतुर्वेदी, पंकज भंडारी, नितेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी