ग्रामीणों की सूझबूझ से बची वज्रपात से झुलसी किशोरी की जान

संवाद सहयोगी काठीकुंड दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिचरो गांव में सोमवार देर श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:18 PM (IST)
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची 
वज्रपात से झुलसी किशोरी की जान
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची वज्रपात से झुलसी किशोरी की जान

संवाद सहयोगी, काठीकुंड : दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिचरो गांव में सोमवार देर शाम में हुई वज्रपात से मंगरू राय की 14 वर्षीय पुत्री रनिया कुमारी झुलस गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण उसे इलाज के लिए खटिया पर लादकर गांव से आधा किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर लेकर आए। वहां से उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

सोमवार को रनिया बारिश के समय अपने घर के पास ही खेल रही थी। उसी दौरान अचानक वज्रपात से वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके पिता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे खटिया पर रखकर चिचरो गांव से मुख्य सड़क तक ले आए जहां से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से काठीकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के उपरांत उसे मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क जर्जर रहने के कारण कोई भी वाहन गांव तक आने से कतराते हैं। जर्जर सड़क का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर बीमार मरीजों को इलाज के लिए ले जाने में काफी मुश्किल होती है। ग्रामीणों ने कहा कि चिचरो से अस्पताल की दूरी 15 किलोमीटर है।

chat bot
आपका साथी