महुआ गांव में मंत्री की पहल पर दूर हुआ अंधेरा

जरमुंडी प्रखंड की भालकी पंचायत अंतर्गत महुआ गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्रामीणों को लालटेन व ढिबरी युग में रहने को विवश होना पड़ रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:13 PM (IST)
महुआ गांव में मंत्री की पहल पर दूर हुआ अंधेरा
महुआ गांव में मंत्री की पहल पर दूर हुआ अंधेरा

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: जरमुंडी प्रखंड की भालकी पंचायत अंतर्गत महुआ गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्रामीणों को लालटेन व ढिबरी युग में रहने को विवश होना पड़ रहा था। सोमवार की शाम कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से हो रही समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने इस दिशा में त्वरित पहल करने का आश्वासन दिया। मंगलवार की सुबह कृषि मंत्री ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को तत्काल महुआ गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने एवं विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दूरभाष पर निर्देश दिया। मंगलवार की दोपहर ही ग्रामीणों को 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर को मिल गया।

विभाग के कनीय अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन कर गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी