राष्ट्रीय साधन सह मेधा परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित

दुमका जैक रांची द्वारा संचालित राष्ट्रीय साधन सह मेधा परीक्षा रविवार को जिला स्कूल दुमका स्थित परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक अजय कुमार गुप्ता व दंडाधिकारी कृष्ण अर्जुन सरकार ने परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:55 AM (IST)
राष्ट्रीय साधन सह मेधा परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित
राष्ट्रीय साधन सह मेधा परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित

दुमका: जैक रांची द्वारा संचालित राष्ट्रीय साधन सह मेधा परीक्षा रविवार को जिला स्कूल दुमका स्थित परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक अजय कुमार गुप्ता व दंडाधिकारी कृष्ण अर्जुन सरकार ने परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया। केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा में दुमका जिला के अष्टम वर्ग के छात्र शामिल हुए। कुल 70 में से 67 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 03 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे। बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण करनेवाले छात्रों को केंद्र सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार सिन्हा, वीक्षक संगीत कुमार ठाकुर, कुमार गौरव, कृष्णा कुमारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुजीत झा आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी