पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

रामगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सुस्त हो चुके अपने कार्यकर्ता को एक बार फिर से सक्रिय करने के लिए भाजपा ने बैठक प्रारंभ कर दी है। पार्टी चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ता से दरकिनार करने वाली है। बूथ स्तर पर इसकी तैयारी की गई है। गुरूवार को प्रखंड के तीन जगह ढोलपाथर बंदरजोड़ा एवं भालसुमर में भाजपा के पंचायत प्रभारी की बैठक की गई। ढोलपाथर में आयोजित बैठक में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 07:06 PM (IST)
पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
पार्टी विरोधी कार्य करने वाले को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

फोटो 08

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सुस्त हो चुके अपने कार्यकर्ता को एक बार फिर से सक्रिय करने के लिए भाजपा ने बैठक प्रारंभ कर दी है। पार्टी चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ता से दरकिनार करने वाली है। बूथ स्तर पर इसकी तैयारी की गई है। गुरूवार को प्रखंड के तीन जगह ढोलपाथर, बंदरजोड़ा एवं भालसुमर में भाजपा के पंचायत प्रभारी की बैठक की गई। ढोलपाथर में आयोजित बैठक में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पंचायत प्रभारी हर हाल में 15 फरवरी तक बूथ कमेटी का सत्यापन कर लें। विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ता को चिन्हि्त करें ताकि पार्टी उससे अपना किनारा बना सके। कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार चल रही है। इसलिए कभी भी किसी भी समय राज्य में दुबारा चुनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र में बने रहें। बंदरजोड़ा में भी छह पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रभारी नलिन मंडल की अध्यक्षता में की गयी। यहां भी कार्यकर्ता को तीन दिनों के अंदर बूथ कमेटी का सत्यापन करने को कहा गया। भालसुमर में भी मध्य क्षेत्र के 15 पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रभारी नवल किशोर मांझी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में सुरेश प्रसाद गुप्ता, किशोरी प्रसाद साह, दिलीप भंडारी, महेन्द्र मंडल, सुनील कुंवर, प्रसादी मांझी, राजीव गुप्ता, हीरालाल साह, डिप्टी मांझी, राजेश साह, रामजी कुंवर, प्रदीप साह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी