पूर्ण होने से पहले ही गिर गया शौचालय का दिवार

संवाद सहयोगी जामा राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत जामा प्रखण्ड में हो रहे शौचालय निर्माण का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:18 PM (IST)
पूर्ण होने से पहले ही गिर गया शौचालय का दिवार
पूर्ण होने से पहले ही गिर गया शौचालय का दिवार

संवाद सहयोगी, जामा : राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत जामा प्रखण्ड में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जामा प्रखंड मुख्यालय के समीप मोहलबना पंचायत के जरपुरा गांव शौचालय निर्माण कार्य कर रही एजेंसी नियम को ताक पर रखकर निर्माण करा रही है। शौचालयों का दिवार पूर्ण निर्माण से पहले की गिर रहा है।

लाभुकों का कहना है कि बनने से पहले ही शौचालय टूट कर गिर रहा है तो इन शौचालयों का लोग उपयोग किस प्रकार करेंगे। वहीं झारखंड प्रदेश ग्राम जलसहिया संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमन्त स्वर्णकार ने बताया कि जिला जल स्वच्छता समिति ने कमीशन खोरी के चक्कर में ग्राम जल सहिया से शौचालय निर्माण कार्य छीनकर एनजीओ को सौंपा है। एनजीओ घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर आनन फानन में शौचालय बनवा रहे हैं। इधर, प्रखण्ड समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व बीडीओ साधु चरण देवगम के संज्ञान में यह बात आयी थी और तत्काल स्वच्छता समिति को उसे तोड़ कर फिर से बनाने का आदेश दिया गया है। कहा कि मांझी येड़ा स्वयं सहायता समूह के द्वारा जल सहिया एवं मुखिया की देख रेख में शौचालय निर्माण कार्य किया जा रहा है। अगर गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होगा तो तो जिला को शिकायत की जाएगी। इधर उपप्रमुख इन्द्रकांत यादव ने संस्था द्वारा लगाये जा रहे ईंट से शौचालय निर्माण कार्य का विरोध किया है और चिमनी एवं बंगला ईंट गारा से जल सहिया के देख रेख में निर्माण कार्य कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी