पहले ईश्वर ने बनाया अनाथ, अब चाचा भी हो गए बेगाने

रामगढ़ में आलूवाड़ा निवासी 12 साल के अनाथ बालक की देखभाल अब बाल कल्याण समिति करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:44 PM (IST)
पहले ईश्वर ने बनाया अनाथ, अब चाचा भी हो गए बेगाने
पहले ईश्वर ने बनाया अनाथ, अब चाचा भी हो गए बेगाने

रामगढ़ में आलूवाड़ा निवासी 12 साल के अनाथ बालक की देखभाल अब बाल कल्याण समिति करेगी। उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को चाइल्डलाइन के सहयोग से बालक को मिला बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसमें उपायुक्त ने यह निर्णय लिया।

सनद रहे बालक के सिर से मां का भी साया इस साल सितंबर छिन गया था, जब तालाब में डूबने से उसकी मां और भाई की मौत हो गई थी। प्रशासन को परिवार के अनाथ बालक के बारे में पता चला तो समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर को आवश्यक निर्देश दिया। चाइल्डलाइन के माध्यम से बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यहां आने के बाद बालक की पढने की इच्छा को देखते हुए सर्वसम्मति से बाल गृह बालक में रखने का निर्णय लिया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्रा ने बताया कि अनाथ बच्चा चाचा के साथ रहता था। अब चाचा ने देखभाल करने से मना कर दिया। समिति पढ़ाई के साथ बालक को हर सुविधा देगी। मौके पर समिति की सदस्य गीता अल्बीना बेसरा,चाइल्डलाइन के समन्वयक मधुसुदन सिंह, सदस्य निक्कू कुमार, इब्नुल हसन, बाल गृह बालक के संजू कुमार आदि मौजूद थे। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव ने की पूजा: बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा ने स्वजनों के साथ भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की। पुरोहित कुंदन पत्रलेख, सुधाकर बाबा व महेंद्र बाबा ने स्वस्तिवाचन पूर्वक संकल्प कराकर षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना कराई। जस्टिस ने बाबा बासुकीनाथ से परिवार एवं देश की उन्नति की मंगलकामना की। मौके पर बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा, रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, एएसआई सुनील आजाद, कोर्ट कर्मी परमेश गण, राजेश राउत सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी