बीएचएमएस में राजमिस्त्री के पुत्र सिकंदर यूनिवर्सिटी टॉपर

जागरण संवाददाता गोड्डा चतरा जिला के राजमिस्त्री का बेटा सिकंदर कुमार को होम्योपैथी ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:06 AM (IST)
बीएचएमएस में राजमिस्त्री के पुत्र सिकंदर यूनिवर्सिटी टॉपर
बीएचएमएस में राजमिस्त्री के पुत्र सिकंदर यूनिवर्सिटी टॉपर

जागरण संवाददाता, गोड्डा : चतरा जिला के राजमिस्त्री का बेटा सिकंदर कुमार को होम्योपैथी डॉक्टर डिग्री बीएचएमएस में यूनिवर्सिटी टॉपर होने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। राज्य के एक मात्र राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी, गोड्डा का सत्र 2014 - 15 के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सिकंदर कुमार ने 81.18 फीसद अंक के साथ यूनिवर्सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। वर्ष 2014 में झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेसीइसीइ ) में सम्मिलित होकर अच्छा रैंक हासिल कर सिकंदर ने होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज गोड्डा में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। 10 अप्रैल को डॉ हैनीमैन की जयंती पर होम्योपैथिक कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रदेव दास की उपस्थिति में कॉलेज के वरीष्ठ व्याख्याता डॉ पुरुषोत्तम सिंह ने सिकंदर को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट एवं अवार्ड के साथ पुरस्कृत किया। सिकंदर ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि बेटा डॉक्टर बने। इसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की। सिकंदर कुमार के पिता भुनेश्वर साव उर्फ गम्हार साव मुख्य रूप से चतरा जिला के सुरही मुहल्ला के निवासी हैं। वह पेशे से राजमिस्त्री हैं। सिकंदर बताते हैं कि पिता ने यह सीख दी है कि मेहनत, ईमानदारी और निरंतर लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है। सिकंदर कुमार ने बीएचएमएस कोर्स की पढ़ाई करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के यूनिवर्सिटी टॉप किया है। उसका कहना है कि होम्योपैथिक चिकित्सा विश्व की ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिससे बीमारी का जड़ से इलाज संभव है। गरीबों को निश्शुल्क इलाज और हर गांव में कैंप लगाकर लोगों को होम्योपैथिक के प्रति जागरूक करेंगे। प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने कहा कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। सिकंदर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्राचार्य एवं शिक्षकगण को दिया है।

chat bot
आपका साथी