दो डाक्टरों के तबादले से बाधित होगी सेवा

जागरण संवाददाता दुमका व्यवस्था सुधारने के लिए बुधवार को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:49 PM (IST)
दो डाक्टरों के तबादले से बाधित होगी सेवा
दो डाक्टरों के तबादले से बाधित होगी सेवा

जागरण संवाददाता, दुमका : व्यवस्था सुधारने के लिए बुधवार को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिविल सोसाइटी और अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक हुई। इसमें वर्तमान में प्रदत संसाधन के आधार पर मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है समेत कई बिदुओं पर चर्चा की गई। साफ सफाई की व्यवस्था से लेकर नर्सिंग स्टाफ,डॉक्टर सभी विषयों पर विस्तार से बात हुई। सिविल सोसायटी के सदस्यों ने सुझाव देकर अस्पताल प्रबंधन से जानकारियां ली। कहा कि कार्यरत अधिकांश डॉक्टर छुट्टी पर रहते हैं। जिनकी ड्यूटी रहती है, वे इलाज में लापरवाही भी बरतते हैं। डायग्नोस्टिक सेंटर व कुपोषण उपचार केंद्र सहित तमाम जांच उपकरण आदि के बारे में सवाल किए। सोसायटी की ओर से राधेश्याम वर्मा, जवाहर मिश्रा, विजय कुमार सोनी, प्रेम केसरी, अमरेंद्र कुमार यादव, अनु, मनोज कुमार घोष, संदीप कुमार जय बमबम, मृणाल मिश्रा, राहुल कुमार गुप्ता व अखिलेश झा आदि ने व्यवस्था को कैसे दुरुस्त करने पर राय दी। अधीक्षक डा. रविद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ. बालानंद झा और एचओडी मेडिसिन डॉ. पूर्ति ने प्रतिनिधियों को अस्पताल में व्याप्त सुविधाओं के बारे में बताया। कहा कि मैन पावर की कमी है। कई मशीन आ चुकी है लेकिन चलाने वाले तकनीशियन का अभाव है। पांच और छह अगस्त को पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक और और एनएसथेसिया विशेषज्ञ के स्थानांतरण से सेवा बाधित होगी।

----------------

आंखों की सुरक्षा अहम, रखें खास ख्याल

जागरण संवाददाता, दुमका : लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल दुमका एवं साइट सेवर रांची के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आंखों की सुरक्षा एवं उपचार के लिए मोबलाइजर एवं मोटिवेटरों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल के नेत्र सर्जन डा.धीरज कुमार ने आंखों में होने वाली बीमारियों एवं इसके रोकथाम व बचाव के बारे में अहम जानकारी दी। नेत्र सहायक राजकुमार घोष ने विजन चार्ट एवं मोतियाबिद की पहचान की जानकारी दी। अस्पताल के प्रबंधक राजीव रंजन ने अस्पताल में मौजूद आधुनिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मौके पर नव भारत जागृति केंद्र के शाख प्रबंधक सुदर्शन पांडेय समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी