कलश विसर्जन को जा रहे जुलूस को रोका, दी हिदायत

लॉकडाउन के दौरान कलश विसर्जन को जा रहे जुलूस को गुरुवार को शहर में रोक दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ महेश्वर महतो भागलपुर रोड में निकले। वे लोगों को समझा रहे थे कि तभी दुर्गास्थान पूजा समिति के करीब दर्जन भर लोग दशमी पर कलश विसर्जन के लिए निकले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:40 PM (IST)
कलश विसर्जन को जा रहे जुलूस को रोका, दी हिदायत
कलश विसर्जन को जा रहे जुलूस को रोका, दी हिदायत

जागरण संवाददाता, दुमका: लॉकडाउन के दौरान कलश विसर्जन को जा रहे जुलूस को गुरुवार को शहर में रोक दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ महेश्वर महतो भागलपुर रोड में निकले। वे लोगों को समझा रहे थे कि तभी दुर्गास्थान पूजा समिति के करीब दर्जन भर लोग दशमी पर कलश विसर्जन के लिए निकले। जुलूस में शामिल लोग नियमों से बेफ्रिक सड़क पर घंटा बजाते हुए चल रहे थे। एसडीओ ने उन्हें रोकते हुए बताया कि लॉकडाउन में पांच से अधिक लोगों का एक जगह पर जमा होना अपराध है। समिति के सदस्यों से पूछा कि विसर्जन के लिए किसी से अनुमति ली है या नहीं, इस पर सदस्यों ने कहा कि उन्होंने अनुमति के लिए प्रशासन को आवेदन दिया, लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं मिला। इस पर एसडीओ ने कहा कि बिना आदेश के सड़क पर इस तरह से एकजुट होकर निकलने पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज होगा। समिति के सदस्यों ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी, तब एसडीओ ने तीन लोगों को ही आगे जाने की अनुमति प्रदान की।

chat bot
आपका साथी