अमड़ापहाड़ी में 92 ग्रामीणों ने कराई कोरोना जांच

रामगढ़ प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अमड़ापहाड़ी में बुधवार को शिविर लगाकर कोरोना वायरस जांच के लिए 92 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:05 PM (IST)
अमड़ापहाड़ी में 92 ग्रामीणों ने कराई कोरोना जांच
अमड़ापहाड़ी में 92 ग्रामीणों ने कराई कोरोना जांच

संवाद सहयोगी, रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अमड़ापहाड़ी में बुधवार को शिविर लगाकर कोरोना वायरस जांच के लिए 92 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में आरटी-पीसीआर से जांच के लिए 62 व ट्रूनेट से जांच के लिए 30 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया। ट्रूनेट के सैंपल की जांच स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है। आरटीपीसीआर सैंपल को जांच के लिए दुमका भेज दिया गया।

इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि शिविर में अधिक संख्या में पहुंचकर जांच कराएं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। ऐसे में हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही किसी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी