जामा में खुली दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने जामा चौक कैराबनी चौक चिकनिया महारो लकड़ापहाड़ी बारापलासी लगला व बैसा आदि स्थानों पर माइक से अनाउंस कर अप्राथमिक दुकानों को हिदायत देते हुए बंद कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:34 PM (IST)
जामा में खुली दुकानों को पुलिस ने कराया बंद
जामा में खुली दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

संवाद सहयोगी, जामा: जामा अंचल में सुबह से ही कोविड को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के तहत लोगों को नियमों का पालन करने के लिए अंचल अधिकारी आशीष कुमार मंडल व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने जामा चौक, कैराबनी चौक, चिकनिया, महारो, लकड़ापहाड़ी, बारापलासी, लगला व बैसा आदि स्थानों पर माइक से अनाउंस कर अप्राथमिक दुकानों को हिदायत देते हुए बंद कराया। बेवजह लोगों की आवाजाही ना करने की कड़ी हिदायत दी। सीओ ने कहा कि कोई भी दुकानदार व नागरिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उन पर डीएम एक्ट 2005 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। लोगों से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन करने को कहा गया। अपील की गई कि हाट-बाजार में भीड़ ना लगाएं। घर पर सुरक्षित रहें। वहीं जरूरी काम से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।

chat bot
आपका साथी