जामा हाईस्कूल बनेगा क्वांरटाइन सेंटर

संवाद सूत्र चिकनियां जामा का प्लस टू हाईस्कूल को आने वाले समय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:21 PM (IST)
जामा हाईस्कूल बनेगा क्वांरटाइन सेंटर
जामा हाईस्कूल बनेगा क्वांरटाइन सेंटर

संवाद सूत्र, चिकनियां : जामा का प्लस टू हाईस्कूल को आने वाले समय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने विद्यालय का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं को देखा।

बीडीओ ने बताया कि विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। बाहर से आने वाले अप्रवासी मजदूरों को घर जाने से पहले एक सप्ताह के लिए क्वांरटाइन सेंटर में रखा जाएगा। समय पूरा होने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी। बताया कि यदि जांच के दौरान किसी मजदूर की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो उसे निगेटिव होने तक इसी सेंटर में रहना होगा। सीओ ने बताया कि मजदूरों के लिए बेड, खाना, पानी, दवा, लाइट आदि की व्यवस्था की जा रही है। कोविड के पहले चरण में भी इसी स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था। दीदी किचन के माध्यम से सेंटर में रहने वालों को भोजन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी