रात आठ बजे तक खुली रही दुकान तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी रामगढ़ कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:09 PM (IST)
रात आठ बजे तक खुली रही दुकान तो होगी कार्रवाई
रात आठ बजे तक खुली रही दुकान तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रात आठ से सुबह छह बजे तक क‌र्फ्यू का ऐलान किया है। इसके बावजूद रामगढ़ बाजार में अधिकांश दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली रहती थी। गुरुवार की रात आठ बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी एवं थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सभी दुकानदारों को हर हाल में रात तय समय से पहले सभी दुकान बंद करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि पहले दिन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। यदि शुक्रवार को रात आठ बजे के बाद भी किसी व्यक्ति की दुकान खुली मिली तो उसे सील कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं दुकानदार के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश को हर हाल में लोगों को पालन करना होगा। दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार मास्क पहनकर ही ग्राहकों को दुकान में प्रवेश करने दें। साथ ही दुकान में लोगों की भीड़ न लगने दें। लोगों को समय रहते चेताने की जरूरत है। अन्यथा जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है।

chat bot
आपका साथी